आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला छावनी के संस्थान नवाचार परिषद द्वारा “Leading young minds towards aatmanirbharta towards start-ups” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कॉलेज की मैडम पूनम राज़ोरा ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य वक़्ता मैडम पूनम गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंट किया । मैडम पूनम गुप्ता ने अपने जीवन के संघर्षों तथा सफलता की यात्रा को विद्यार्थियों से साँझा किया।पूनम गुपता ने एसी कार्यशालाओं को विद्यार्थियों के लिए एक मील का पत्थर बताया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए खूब सराहना की। कार्यशाला में छात्रों-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
#Twc #enterpenuer #enterpreneurship #atamnirbharbharat #atamnirbhar #startup #startupindia #awarness #selfemployment #PMEGP #kvic #kvicchairman